
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
रोहित शर्मा अब तक के सबसे महान व्हाइट बॉल बल्लेबाजों में एक हैं। उन्होंने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। वहीं 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन वह अभी भी 50 ओवर के फॉर्मेट में एक्टिव क्रिकेटर हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलना चाहते हैं।
रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था।
वह अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाना-माना नाम है। सोमवार 9 जून को हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई को उम्मीद थी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वनडे से संन्यास लेंगे।
रोहित के वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘सच कहूं तो हममें से बहुतों ने सोचा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे प्रारूप से दूर जाना चाहते हैं। रोहित और चयनकर्ताओं के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।’
बता दें कि रोहित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कई प्रभावशाली पारियां खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया। वह आखिरी बार IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक्शन में देखे गए थे। उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 15 मैचों में कुल 418 रन बनाए।
30 मार्च को मुल्लांपुर में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच के दौरान रोहित ने IPL में 7000 रन पूरे किए। इसके साथ ही IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

