
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त जीत के रथ पर सवार है, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने लगातार तीन जीत अपने नाम की है। वहीं तीन लगातार जीत अपने नाम करने के बाद ये टीम सुपर-8 में भी पहुंच गई है, इस बीच कप्तान रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है कप्तान रोहित शर्मा का?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में विराट के साथ बतौर ओपनर उतर रहे हैं, जहां आयरलैंड के खिलाफ हिटमैन ने अर्धशतक लगाया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान ने सिर्फ 13 रन बनाए थे, तो USA के खिलाफ वो 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए और उनका विकेट Saurabh Netravalkar ने लिया था तीसरे मुकाबले में।
कप्तान रोहित शर्मा अपने फैन्स का हर बार दिल जीत लेते हैं
*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कप्तान रोहित शर्मा का एक नया वीडियो।
*जहां इस वीडियो में तेजी से कहीं जाते हुए नजर आ रहे थे कप्तान रोहित।
*इस बीच एक छोटू फैन ने हिटमैन से मांगा ऑटोग्राफ, रोहित ने नहीं किया उसे निराश।
*कप्तान ने बच्चे को कैप पर दिया अपना ऑटोग्राफ, लेकिन नहीं कर पाए उससे बात।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है कप्तान रोहित शर्मा का
A post shared by Rohit Sharma Telugu Fans (@team.rohit.sharma)
एक नजर डालते हैं हिटमैन के इस वीडियो पर भी
A post shared by Rohit Sharma Telugu Fans (@team.rohit.sharma)
बतौर ओपनर फिर फ्लॉप हुए विराट कोहली
जी हां, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे हैं और उन्हें ओपनर के तौर पर उतरना रास नहीं आ रहा है। जहां USA के खिलाफ ये बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हो गया और उनका विकेट भी Saurabh Netravalkar ने लिया था। उससे पहले कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए थे, तो आयरलैंड के खिलाफ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब फैन्स का सोशल मीडिया पर कहना की, कोहली को नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। अब देखना अहम होगा की विराट को लेकर कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ क्या फैसला लेते हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

