
Baba Aparajith. (Photo Source: TNPL)
तमिलनाडु की ओर से लंबे समय तक खेलने के बाद अब आगामी घरेलू सीजन में बाबा अपराजित केरल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, श्रेयस गोपाल के जाने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन को एक शानदार ऑलराउंडर की बेहद जरूरत थी। हालांकि, अब आगामी घरेलू सीजन में बाबा अपराजित केरल की ओर से खेलेंगे। वहीं श्रेयस गोपाल कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं।
बाबा अपराजित को पिछले साल हुए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और यही वजह है कि ऑलराउंडर ने अपनी राज्य टीम को छोड़ने का फैसला किया। बाबा अपराजित का सपना है कि वो आगामी सीजन में संजू सैमसन के साथ खेलते हुए नजर आए। सैमसन की गैरमौजूदगी में इस धुआंधार ऑलराउंडर को केरल टीम की कप्तानी करते हुए भी देखा जा सकता है।
तमिलनाडु टीम का साथ कुलदीप सेन भी छोड़ चुके हैं। कुलदीप सेन पिछले साल तमिलनाडु टीम में शामिल हुए थे, लेकिन आगामी सीजन से पहले वह मध्य प्रदेश टीम में वापसी कर चुके हैं। तमिलनाडु की ओर से इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके।
आगामी सीजन में मनदीप सिंह त्रिपुरा की ओर से खेलेंगे
आपको बता दें, अनुभवी बल्लेबाज मनदीप सिंह आगामी घरेलू सीजन में त्रिपुरा की ओर से खेलेंगे। यही नहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋतिमान साहा भी बंगाल टीम में वापसी कर चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में मनदीप सिंह ने पंजाब टीम की कप्तानी की थी। मनदीप सिंह की कप्तानी में पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम किया था। हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल नहीं किया था।
त्रिपुरा ने आगामी सीजन में जीवनजोत सिंह को भी साइन किया है। 2023-24 सीजन में जीवनजोत सिंह को उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए देखा गया था और उससे पहले इस युवा खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लिया था। उन्होंने 92 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 38.11 के औसत से 5451 रन बनाए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

