
Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को पार्ल में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम ने मैच तो अपने नाम किया, लेकिन बाबर आजम का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर 38 गेंदों में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
आयरलैंड के खिलाफ लगाया था पिछला अर्धशतक
बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक 14 मई 2024 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगाया था। उन्होंने 42 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी। उन्हें पिछला अर्धशतक लगाए 217 दिन बीत चुके हैं। बाबर ने 2023 से वनडे में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है और दिसंबर 2022 से उनके बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में कोई बड़ी पारी नहीं आई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में बाबर आजम के स्कोर पर डालें नजर-
23(38)
31(20)
0(4)
41(28)
3(3)
3(2)
28*(30)
15*(20)
37(44)
5(15)
30(71)
11(18)
31(77)
22(50)
0(2)
32*(34)
33(33)
13(10)
44(43)
36(22)
32 (26)
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच का हाल
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। हेनरिक क्लासेन ने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली थी। रायन रिकेल्टन ने 38 गेंदों में 36 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 54 गेंदों में 35 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा ने 8 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान ने 49.3 ओवरों में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा कर तीन विकेट से जीत दर्ज की। सैम अयूब ने 119 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 109 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, सलमान अली आगा ने 90 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और ऑटनील बॉर्टमैन ने संयुक्त रूप से 2-2 विकेट चटकाए।