
DPL (Pic Source-X)
दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। तमाम लोग पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी में प्रसिद्ध गायक बादशाह और मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा को परफॉर्म करते हुए देखा जाएगा। बादशाह काफी प्रसिद्ध गायक हैं जिन्हें युवा लोग काफी पसंद करते हैं। सोनम बाजवा भी आगामी टूर्नामेंट में अपने परफॉर्मेंस से तमाम लोगों का दिल जीतना चाहेगी।
टूर्नामेंट की बात की जाए तो दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 8:30 बजे से शुरू होगा। पुरानी दिल्ली 6 की ओर से भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शानदार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को खेलते हुए देखा जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के तमाम खिलाड़ियों को दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के ऐसे कई धुआंधार खिलाड़ी है जो दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी को दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में साउथ दिल्ली टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। साउथ दिल्ली टीम की ओर से शुभम दुबे और कुलदीप यादव को भी खेलते हुए देखा जाएगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था।
बता दें, इस टूर्नामेंट में कुल 40 मैच खेले जाएंगे जिसमें से 7 मुकाबले महिला क्रिकेट में खेले जाएंगे जबकि 33 मैच पुरुष क्रिकेट में खेले जाएंगे। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा। सभी टीमें इसमें जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

