
भारत के व्हाइट बॉल के उप-कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिए जाने की संभावना है। यह सीरीज रविवार, 6 अक्टूबर को ग्वालियर में शुरू होगी। गिल, जो भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमरा को आराम दिया जाना तय है।
टेस्ट मैचों में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के साथ टीम के टॉप ऑर्डर में अहम खिलाड़ी हैं और उनके इस सत्र में सभी 10 टेस्ट खेलने की उम्मीद है। ऐसे में लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर पंत आगामी टी-20 सीरीज नहीं खेलते हैं, तो किशन की वापसी लगभग पक्की है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से शुभमन गिल को दिया जाएगा आराम
हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि, ”हां, शुभमन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। अगर आप मैचों की सूची देखें तो तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय सात अक्टूबर (ग्वालियर), 10 अक्तूबर (दिल्ली) और 13 अक्तूबर (हैदराबाद) को खेले जाएंगे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होगा।’’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘इसलिए सिर्फ तीन दिन के अंतर के कारण गिल को आराम देना महत्वपूर्ण है।’’ गिल ने अब तक 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम एक शतक और तीन अर्द्धशतक हैं। उन्होंने लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्हें हाल ही में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था जिसे भारत ने 4-1 से जीता था।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतररराष्ट्रीय खेलते हैं या नहीं क्योंकि उनका कार्यभार चयनकर्ताओं के लिए सर्वोपरि है और लंबे प्रारूपों में उनकी जरूरत है। अगर पंत को आराम दिया जाता है तो इस साल के नौ महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद एक बार फिर ईशान किशन के नाम पर विचार किया जा सकता है। इशान किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक ठोका है।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

