Skip to main content

ताजा खबर

‘बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम अब भी आगे हैं’ तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद केशव महाराज

‘बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम अब भी आगे हैं’ तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद केशव महाराज

Keshav Maharaj (Image Credit- Twitter X)

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्लादेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं आज 24 अक्टूबर को खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। तीसरे दिन के स्टंप के समय, मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका पर 81 रनों की बढ़त बना ली है।

इससे पहले बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए और मेजबान बांग्लादेश पर 202 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और उसने 112 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मिराज (87*) और जाकिर अली (58) के बीच 7वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिससे कुछ हद तक बांग्लादेश ने मुकाबले में वापसी की।

तीसरे दिन स्टंप के समय बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 85 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मिराज 87* और नईम हसन 16* रन बनाकर मौजूद है। दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज का बड़ा बयान सामने आया है।

केशव महाराज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, केशव महाराज ने टाइम्स लाइव के हवाले से कहा- बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की और थोड़ी इस्तेमाल की गई गेंद से स्थितियां थोड़ी बेहतर हो गई, लेकिन मैं कहूंगा कि हम अभी भी आगे हैं। उनके पास बढ़त है, लेकिन हमें तीन विकेट लेने हैं।

महाराज ने आगे कहा- इसलिए हम उन्हें जितना संभव हो सके जल्दी रोकना चाहते हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि हमने अपनी पहली पारी में बल्ले से जो अच्छा काम किया है, उसे देखते हुए हम पाउंड सीट पर हैं। आदर्श रूप से, हम उन्हें 100 रन या उससे नीचे तक सीमित रखना चाहेंगे, इसलिए यह महत्वपूर्ण होगा कि हम सुबह अच्छी शुरुआत करें और फिर वहां से मैच का आकलन करें।

আরো ताजा खबर

टी20 चैंपियंस लीग की अब नए स्वरूप में होगी वापसी, आईसीसी की मीटिंग में हुआ फैसला

T20 Champions League (Image Credit- Twitter X)सिंगापुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक के दौरान सदस्य देशों ने पुरुषों की टी20 चैंपियंस लीग शुरू करने की मांग...

20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: ‘क्या उसका तरीका खिलाड़ियों से जुड़ पा रहा है’ पूर्व भारतीय कोच ने गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल खड़े किए...

गिल में है भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता, हरभजन सिंह ने शुभमन की कप्तानी पर जताया भरोसा

Harbhajan Singh and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि, शुभमन गिल अपनी नेतृत्व क्षमता से भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर बड़ा...

भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटे

Karun Nair (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के बाद, अब अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में भी वापसी हो गई है। बता दें...