Skip to main content

ताजा खबर

“बहुत आराम मिला है…”, रोहित, विराट और बुमराह को दलीप ट्रॉफी से रेस्ट दिये जाने पर भड़के संजय मांजरेकर

Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Rohit Sharma & Sanja Manjrekar (Photo Source: Getty Images)

दलीप ट्रॉफी 2024, 5 सितंबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी बड़े सितारे खेलते हुए नजर आने वाले हैं। शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि ये तीनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही चेतावनी दी है कि अगर नेशनल टीम के खिलाड़ी फ्री हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना पड़ेगा।

चयनकर्ताओं ने लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना, इस बात से काफी सारे दिग्गज खिलाड़ी हैरान है। इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी खिलाड़ियों को आराम दिये जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

संजय मांजरेकर ने किया ऐसा ट्वीट

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि भारत ने पिछले पांच सालों में 249 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, रोहित, कोहली और बुमराह ने इनमें से क्रमशः 59%, 61% और 34% मैच ही खेले हैं। मांजरेकर का मानना है कि तीनों खिलाड़ियों को काफी आराम मिला है। ऐसे में तीनों को दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए था।

भारत ने पिछले 5 सालों में 249 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रोहित ने उनमें से केवल 59% मैच खेले हैं। विराट ने 61% और बुमराह ने 34% मैच खेले हैं। मैं उन्हें भारत के उ खिलाड़ियों के रूप में देखता हूं, जिन्हें बहुत आराम दिया गया है, उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था।

रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। अब दोनों खिलाड़ी सीधा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जो 19 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद लंबे ब्रेक पर है। वह सीधा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ही वापसी करेंगे।

रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई ने किया रिलीज

बीसीसीआई ने 27 अगस्त, को दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए टीमों में कुछ बदलाव की घोषणा की। बोर्ड ने रवींद्र जडेजा को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है, जिसका कारण नहीं बताया गया है। वहीं, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमार रहने के कारण पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद नवदीप सैनी और गौरव यादव को स्क्वॉड में जगह मिली है।

আরো ताजा खबर

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...

IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

Devdutt Padikkal (Image credit Twitter – X) भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनके दिल में हमेशा एक खास...

IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X) धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है।...