
Babar Azam (Photo Source: Getty Images)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर टीम और अपने फैंस को निराश करने का काम किया। बाबर डक पर पवेलियन लौटे। क्वेना मफाका की गेंद पर वह डीप थर्ड मैन पर एंडिले सिमलेन को कैच थमा बैठे, इसी के साथ लेफ्ट-आर्म पेसर के खिलाफ उनका औसत और ज्यादा खराब हो गया है। आइए आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं-
लेफ्ट-आर्म पेसर के खिलाफ ऐसा है बाबर आजम का औसत
बाबर आजम ने 7 सितंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से 2022 तक टी20 में लेफ्ट-ऑर्म पेसर के खिलाफ उनका औसत 32.83 का था। लेकिन 2022 से अब तक की बात करें तो लेफ्ट-ऑर्म पेसर के खिलाफ उनका औसत 13.35 का हो गया है।
बाबर आजम का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, उन्होंने पिछले 10 टी20 मैचों में 26.34 के औसत, 115.60 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 234 रन बनाए हैं। बाबर को 6 पारियों में अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वह इसे बड़ा नहीं बना पाए। सोशल मीडिया पर फैंस इस वक्त पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को टीम से ड्रॉप करने की मांग कर रहे हैं।
SA vs PAK पहले टी20 मैच का हाल-
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए थे।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान परर 172 रन ही बना पाई।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

