
Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Suryakumar Yadav कप्तानी करने के लिए उत्साहित हैं, दूसरी ओर टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच गई है और टीम का पहला अभ्यास सत्र भी हो चुका है। जहां इस दौरान SKY एक दम एक्टिव दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहा है।
कोच गंभीर के खास हैं Suryakumar Yadav
जी हां, Suryakumar Yadav का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के खास हैं। SKY ने काफी समय तक गंभीर की कप्तानी में IPL खेला है, ऐसे में वो सूर्यकुमार यादव की ताकत को जानते हैं। साथ ही रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो, SKY को टी20 टीम की कप्तानी दिलवाने के पीछे गंभीर का काफी बड़ा हाथ था। साथ ही टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके रोहित शर्मा ने भी अपना वोट SKY के लिए दिया था रिपोर्ट्स के मुताबिक।
‘कप्तान’ Suryakumar Yadav तैयार हैं मिशन लंका के लिए
*श्रीलंका में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए शुरू किया अभ्यास।
*इस दौरान कप्तान Suryakumar Yadav दिखे उत्साह से लबरेज।
*SKY की बॉडी लैंग्वेज में दिखा एक अलग तरह का आत्मविश्वास।
*वीडियो टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आए SKY।
Suryakumar Yadav के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
Now watching: #TeamIndia‘s new T20I captain 🇮🇳💙
Go well, Surya Dada 👏#SonySportsNetwork #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/aXSic8Z4PS
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2024
पहले टी-20 की टीम इंडिया ने शुरू कर दी है तैयारी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
हार्दिक को क्यों नहीं मिली कप्तानी?
SKY से पहले हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की लगातार टी20 कप्तानी कर रहे थे, जब रोहित इस प्रारूप से दूर थे। लेकिन फिर 2 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले SKY को लंका दौरे के लिए टी20 का कप्तान बना दिया गया। इस बीच हार्दिक के हाथ से कप्तानी जाने का कारण भी सामने आ गया है, जिसे लेकर रिपोर्ट्स पहले ही सामने आ गई थी। जहां चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने मीडियो को बताया किया- हार्दिक की फिटनेस पिछले कुछ समय से समस्या रही है, ऐसे में हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो ज्यादातर मौकों पर उपलब्ध रहे और इसलिए SKY को टी20 का कप्तान बनाया गया है।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

