
M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)
बेंगलुरु स्थित ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल में ही बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन से संतुष्ट न होने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बिजली की आपूर्ति रोक दी है।
बिजली सप्लाई कंपनी द्वारा यह फैसला उस समय किया गया, जब जब अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के महानिदेशक ने सुरक्षा चिंताओं के कारण BESCOM को बिजली काटने का निर्देश दिया। बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम जो आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का होम ग्राउंड है, अब बिजली के लिए बैकअप जनरेटर पर निर्भर है।
अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली सप्लाई बंद करने को लेकर एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- महानिदेशक की सिफारिश के आधार पर, हमने जून के दूसरे सप्ताह में केएससीए को नोटिस दिया और तीन दिनों के लिए बिजली काट दी है।
तो वहीं, इससे पहले स्टेडियम प्रबंधन द्वारा अग्नि सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पहले भी स्टेडियम को बिजली की आपूर्ति जारी रखने के लिए BESCOM को फटकार लगाई थी। लेकिन बाद केएससीए ने एक याचिका दायर की, जिसकी सुनवाई के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है।
उक्त मामले की सुनवाई को लेकर न्यायमूर्ति एस सुनील दत्त यादव ने इन गलतियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा- यदि अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया जाता है, तो स्टेडियम अंधेरे में ही रहेगा। हम एक और आपदा का जोखिम नहीं उठा सकते।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की ट्राॅफी जीतने के बाद 4 जून को विक्ट्री सेलेब्रेशन के दौरान स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में फैंस मौजूद थे। इस दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों को जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। लेकिन अब ऐसी कोई दुर्घटना ना हो, इसको लेकर हाईकोर्ट और बेसकाॅम ने यह फैसला किया है।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

