
Asia Cup 2023 Trophy (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले साल होने वाले मेंस एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले साल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप अपने नाम किया था, जो ODI फॉर्मेट में श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया था।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है। उसको ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउन्सिल ने एशिया कप 2025 को टी-20 फॉर्मेट में आयोजित करवाने का फैसला किया है, ताकि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें। वहीं, साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारियों के लिए एशिया कप 2027 का फॉर्मेट 50-50 ओवरों का होगा।
Asia Cup इतिहास की सबसे सफल टीम है भारत
एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल करती है। इस टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक की सबसे कामयाब टीम भारत रहा है। भारत ने रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप अपने नाम किया है, जिसमें 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट शामिल है। भारत के बाद श्रीलंका टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है। इस टीम ने 6 बार एशिया कप ट्रॉफी जीता है। वहीं भारत और श्रीलंका के बीद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप टाइटल अपने नाम किया है।
एशिया कप को लेकर ये जानकारी सामने आते ही कई फैंस मायूस और नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर ये टूर्नामेंट अगले साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है तो उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में विराट और रोहित अगले एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
हालांकि, फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट की वजह से उन्हें फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। ये दोनों टीमें अब एशिया कप या ICC टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

