
Tilak Varma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा, काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि भारत के लिए चार वनडे और 25 टी20 मैच खेलने वाले तिलक डिवीजन वन टूर्नामेंट में हैम्पशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
इसको लेकर हैदराबाद क्रिकेट संघ (एससीए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा- हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री एन ठाकुर तिलक वर्मा को हैम्पशायर काउंटी टीम ने यूके काउंटी चैंपियनशिप लीग में खेलने के लिए संपर्क किया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन हैम्पशायर काउंटी टीम के साथ उनके शानदार कार्यकाल की कामना करता है।
गौरतलब है कि आखिरी बार आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाने वाले 22 वर्षीय तिलक ने, अब तक कुल 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50.16 की शानदार औसत से कुल 1204 रन बनाए हैं।
साथ ही तिलक के बल्ले से 4 अर्धशतक और 5 शतक भी निकले। इसके अलावा शानदार फील्डर होने के साथ-साथ गेंदबाजी में उन्होंने 12.87 की औसत से कुल 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं। देखने लायक बात होगी कि काउंटी चैंपियनशिप में वह हैम्पशायर के लिए कैसा खेल दिखाने वाले हैं?
काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर का हाल
दूसरी ओर, काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे दो में जीत, जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के तीन मैच ड्राॅ हुए हैं।
आखिरी मैच में उन्हें टेबल टाॅपर ससेक्स से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, अब बेन ब्राउन की अगुवाई वाली टीम को अपना आगामी काउंटी मैच 22 से 25 जून के बीच चेम्सफोर्ड, काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में एसेक्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में तिलक वर्मा क्लब के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

