

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने आज 27 अगस्त को, अपने 16 साल लंबे चले आईपीएल करियर को विराम देने का फैसला किया है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से अश्विन ने आईपीएल से रिटायर होने की घोषणा की।
गौरतलब है कि साल 2009 में अश्विन ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स (पहले किंग्स 11 पंजाब), दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान राॅयल्स के लिए शानदार खेल दिखाया।
वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं। तो वहीं, आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 20 मई को धोनी की ही कप्तानी में अपने आईपीएल करियर का आखिरी मैच खेला।
साथ ही, अपने लंबे आईपीएल करियर के दौरान वैसे तो अश्विन ने कई रिकाॅर्ड्स और मोमेंट्स को अपने नाम किया। हालांकि, साल 2019 के आईपीएल में अश्विन द्वारा नाॅन-स्ट्राइकर एंड पर जोस बटलर को मनकड़ आउट करना, बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय रहा।
मुकाबले में पंजाब से मिले 185 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए, राजस्थान राॅयल्स एक अच्छी स्थिति में थी। 12वें ओवर के अंत तक राजस्थान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान 105 रन था। बटलर भी 69 रन बनाकर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, इसके बाद 13वें ओवर में अश्विन ने क्रीज से आगे निकल चुके जोस बटलर को मनकड़ आउट कर दिया था। यह मोमेंट आज भी आईपीएल इतिहास में याद किया जाता है।
देखें अश्विन ने किस तरह किया जोस बटलर को आउट
अश्विन के आईपीएल करियर पर एक नजर
गौरतलब है कि अश्विन आईपीएल के सबसे बेहतरीन व अनुभवी गेंदबाजों में से एक रहे हैं। कई बार टीमों को अश्विन ने अकेले अपने खेल के दम पर जीत दिलाई है। अश्विन ने आईपीएल में खेले गए 220 मैचों में 30.22 की औसत, 25.19 के स्ट्राइक रेट व 7.2 की इकाॅनमी से कुल 187 विकेट हासिल किए हैं।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

