
Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)
Jasprit Bumrah कई सालोंं से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं, ऐसे में उनकी रफ्तार का हर कोई दीवाना है। साथ ही बुमराह का क्रेज फैन्स के बीच कमाल का है, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है और इससे जुड़ी इंस्टा स्टोरी खुद इस तेज गेंदबाज ने शेयर की है।
टीम इंडिया में वापसी को लेकर तस्वीर नहीं है साफ
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है, ऐसे में इस खिलाड़ी को एक लंंबा ब्रेक मिला है। दूसरी ओर 22 गज पर बुमराह की कब वापसी होगी, इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है। खबर ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बुमराह को आराम दिया जाएगा, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम में उनकी वापसी होगी। वैसे पहले टीम इंडिया पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, फिर इसी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा।
क्या क्रेज है तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का
*तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah हाल ही में पहुंचे थे एक काफी बड़े इवेंट में।
*इस दौरान रफ्तार के सौदागर का देखने को मिला था कमाल का क्रेज।
*इंंस्टा स्टोरी पर बुमराह ने शेयर की एक तस्वीर, स्टेज पर खड़ा नजर आया गेंदबाज।
*बुमराह को देखने आए थे हजारों की संख्या में थे लोग मौजूद, तस्वीर में दिखी भारी भीड़।
Jasprit Bumrah की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
THE LOVE AND CRAZE FOR JASPRIT JASBIR SINGH BUMRAH IN CHENNAI….!!!! 🤯🌟 pic.twitter.com/rPct4xrkaz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2024
कुछ दिनों पहले ये तस्वीर शेयर की थी गेंदबाज ने
View this post on Instagram
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
हाल ही में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने की थी बुमराह की तारीफ
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Tim Southee ने हाल ही में एक बयान दिया था, जो जसप्रीत बुमराह से जुड़ा था। इस दौरान साउदी ने कहा था कि- हम तीनों प्रारूपों में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं, वो इस समय तीनों प्रारूपों में बेस्ट गेंदबाज हैं और मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है। आपको बता दें कि बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में कई बार टीम इंडिया के लिए मैच पलटा था।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

