
Virat Kohli And Sanat Sangwan (Image Credit- Instagram)
हाल ही में Virat Kohli ने जो रणजी मैच खेला था, उसका नजारा देखने लायक था। वहीं मैच खत्म होने के बाद दिल्ली और रेलवे टीम के खिलाड़ियों के बीच विराट से ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई थी। इस बीच दिल्ली टीम के एक खिलाड़ी का पोस्ट वायरल हो रहा है, जो कोहली से जुड़ा है।
अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं Virat Kohli
वहीं अब Virat Kohli टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। एक लंबे ब्रेक के बाद कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, आखिरी बार वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 3 वनडे मैच की सीरीज होगी, जिसका आगाज 6 फरवरी से होगा।
Virat Kohli ने दिल्ली के साथी खिलाड़ी को दिया खास गिफ्ट
*दिल्ली रणजी टीम के खिलाड़ी Sanat Sangwan का इंस्टा पोस्ट हुआ वायरल।
*जहां इस पोस्ट में Sanat की विराट कोहली के साथ कई सारी तस्वीरें शामिल हैं।
*विराट ने रणजी मैच के बाद Sanat Sangwan को गिफ्ट में दिया था अपना बल्ला।
*कैप्शन लिखा-Grateful महसूस हो रहा है किंग के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर।
ये पोस्ट सामने आया है Virat Kohli को लेकर
View this post on Instagram
A post shared by Sanat (@sanat.sangwan)
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से विराट की वायरल हुई तस्वीर

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
हिमांशु सांगवान ने किया था विराट को बोल्ड
रेलवे टीम के खिलाफ हुए रणजी मैच में विराट कोहली से बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो 22 गज पर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। दूसरी ओर रेलवे टीम के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कोहली को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया था, जिसके बाद इस गेंदबाज की जमकर तारीफ हुई थी। वहीं कोहली ने हिमांशु को गेंद पर ऑटोग्राफ भी दिया था, साथ ही गेंदबाज ने कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट भी शेयर किया था। वैसे इस बार विराट के अलावा केएल केएल राहुल, पंत, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भी रणजी ट्रॉफी के मैच खेले थे। साथ ही सर जडेजा भी 2 मैच खेलने उतरे थे, जिसमें से एक मुकाबले में वो मैन ऑफ द मैच थे और दिल्ली के खिलाफ हुए उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए थे।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

