
Sarfaraz Khan (Photo Source: Getty Images)
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है। पिछले महीने हुए टीम चयन में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया। लेकिन सरफराज ने इंडिया ए और भारतीय टेस्ट टीम के बीच इंट्रा-स्क्वॉड मैच में 76 गेंदों पर शतक ठोककर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। इससे पहले, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। फिर भी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्हें एक भी टेस्ट में मौका नहीं मिला।
आकाश चोपड़ा का चयनकर्ताओं पर सवाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सरफराज की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, “सरफराज खान ने अब तक कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 90 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन शतक नहीं बना पाए।
फिर भी, उन्हें अगले मैच में नहीं खिलाया गया और अब वे टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में विफल नहीं हुए, क्योंकि उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। यह कोई अच्छी कहानी नहीं है। अगर आपको उनकी टेक्निक या खेलने के तरीके पर भरोसा नहीं है, तो फिर उन्हें इंडिया ए में भी क्यों चुना?”
सरफराज के साथ नाइंसाफी?
आकाश ने आगे कहा कि सरफराज को पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 150 रनों की शानदार पारी खेलने के बावजूद पर्याप्त मौके नहीं मिले। उन्होंने कहा, “अगर आपको लगता है कि सरफराज रन बना सकते हैं और इसीलिए उन्हें इंडिया ए में चुना गया, तो फिर उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका दीजिए।
उन्होंने बेंगलुरु में शतक बनाया, फिर दो मैचों में नाकाम रहे, लेकिन उन मैचों में औरों ने भी तो रन नहीं बनाए। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें एक भी टेस्ट नहीं मिला, बल्कि वे प्लेइंग स्कीम का हिस्सा भी नहीं थे। यह सोचने पर मजबूर करता है कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है। शायद उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी वे प्लेइंग XI में नहीं हैं। यह थोड़ा दुखद है।”