
Virat Kohli and Rohit Sharma (Pic Source-X)
आज यानी 20 जून को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का महत्वपूर्ण मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है। अब आगामी मैच को भी दोनों ही टीमें जरूर जीतना चाहेंगी। हालांकि इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डेल स्टेन के मुताबिक भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में फजलहक फारूकी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। यही नहीं उनके मुताबिक फारूकी इन दोनों ही खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू कर सकते हैं। बता दें, फजलहक फारूकी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 12 विकेट हासिल किए हैं। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें डेल स्टेन ने कहा कि, ‘फजलहक फारूकी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सबसे बड़ी चीज मेरे लिए यह है कि फारुकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू करने में सक्षम है।’
ऋषभ पंत के खिलाफ भी फारूकी योजना के तहत गेंदबाजी करेंगे: डेल स्टेन
डेल स्टेन ने आगे कहा कि, ‘जब ऋषभ पंत मैदान पर आ जाएंगे तब फारुकी उनका विकेट भी जरूर लेना चाहेंगे। फारूकी की यही कोशिश होगी कि वो पंत का विकेट जल्द से जल्द ले ताकि भारत के ऊपर दबाव आ सके। फजलहक फारूक़ी भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।’
ऋषभ पंत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी ऋषभ पंत अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

