
David Warner Instagram Story
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के प्रसिद्ध अभिनेता महेश बाबू को उनके 49वें जन्मदिन पर अपने स्टाइल से ढेर सारी शुभकामनाएं दी। डेविड वार्नर ने महेश बाबू की जिम की तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साझा किया।
बता दें, डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग में 2014 से 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भाग ले चुके हैं। उनका साउथ इंडिया के लोगों के साथ खास कनेक्शन है। महेश बाबू की बात की जाए तो उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काफी अच्छा अभिनय किया है और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।
डेविड वार्नर ने महेश बाबू की तस्वीर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट की स्टोरी पर साझा किया और लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे लीजेंड महेश बाबू।’
यह रही डेविड वार्नर की इंस्टाग्राम स्टोरी
डेविड वार्नर की बात की जाए तो उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डेविड वार्नर का प्रदर्शन हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपने दम पर जीत दिलाई है।
भले ही अब डेविड वार्नर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी डेविड वार्नर भाग लें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने रखें। इस समय डेविड वार्नर ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इस साल उन्हें और भी कई फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
महेश बाबू ने कई अवार्ड भी जीते हैं जिसमें फिल्मफेयर तेलुगू अवार्ड और IIFA उत्सवम अवार्ड भी शामिल है। महेश बाबू की अंतिम फिल्म का नाम ‘Guntur Kaaram’ था। यही नहीं महेश बाबू का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम G. Mahesh Babu Entertainment है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

