
Pat Cummins (Photo Source: Getty)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल लेकर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को उन्होंने पीछे छोर दिया।
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने (फाइफर) का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज इमरान खान के नाम है। इमरान ने 71 पारियों में 12 बार यह कारनामा किया। उनकी कप्तानी में गेंदबाजी का यह जलवा उन्हें टेस्ट इतिहास में एक अलग मुकाम देता है। उनके नेतृत्व और गेंदबाजी कौशल ने पाकिस्तान को कई यादगार जीत दिलाईं।
बेनॉड और कमिंस का जलवा
इस सूची में दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनॉड और पैट कमिंस साझा करते हैं, दोनों ने 9-9 फाइफर लिए। बेनॉड ने 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कमिंस ने 61 पारियों में यह कारनामा किया। कमिंस, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, ने अपनी तेज गेंदबाजी से आधुनिक क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है।
बेदी और वॉल्श की धमक
भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी 39 पारियों में 8 फाइफर के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनकी फिरकी ने कई बार विरोधी टीमों को ध्वस्त किया। वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श 37 पारियों में 7 फाइफर के साथ इस सूची में शामिल हैं। वॉल्श की तेज गेंदबाजी और कप्तानी ने 90 के दशक में वेस्टइंडीज को मजबूत बनाए रखा।
जेसन होल्डर का योगदान
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने 63 पारियों में 7 फाइफर लिए, जो उन्हें इस सूची में वॉल्श के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रखता है। होल्डर ने ऑलराउंडर के रूप में अपनी कप्तानी में कई मौकों पर टीम को संकट से निकाला।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

