
Pat Cummins (Image credit Twitter – X)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी के बॉन्डी बीच में हुए भीषण हमले के बाद लोगों से रब्लड डोनेट करने की भावुक अपील की है। यह दर्दनाक घटना रविवार रात को चानुकाह बाय द सी कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हमले ने खुशियों के माहौल को पल भर में मातम में बदल दिया।
न्यू साउथ वेल्स (NSW) हेल्थ के अनुसार, अभी भी 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कई घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने साफ कहा है कि घायलों की जान बचाने के लिए लगातार रक्त की जरूरत बनी हुई है।
पैट कमिंस, जो सिडनी के ईस्टर्न सबर्ब्स में रहते हैं, ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बॉन्डी में हुई इस भयावह घटना से वे पूरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने पीड़ितों, उनके परिवारों, बॉन्डी के लोगों और यहूदी समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर संभव हो तो आगे आकर रक्तदान जरूर करें।
ऑस्ट्रेलियाई ब्लड डोनेशन एजेंसी लाइफब्लड ने खास तौर पर O-नेगेटिव और O-पॉजिटिव रक्त की जरूरत पर जोर दिया है। एजेंसी के अनुसार, O-नेगेटिव रक्त बहुत कम लोगों में पाया जाता है और आपातकालीन स्थिति में इसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है, खासकर तब जब मरीज का ब्लड ग्रुप पता न हो। गंभीर मामलों में एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए 100 तक रक्तदान की जरूरत पड़ सकती है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस हमले को आधिकारिक तौर पर आतंकी हमला घोषित किया है। यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को सुरक्षित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
क्रिकेट जगत और खेल दुनिया ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताया। पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने कहा कि यह एक बेवजह की हिंसा है, जिसने कई परिवारों को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि नफरत के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी संयुक्त बयान जारी कर इस हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ एकजुटता जताई।
IND vs SA 2025: ‘आप शुभमन गिल को कैसे बाहर करेंगे’ पूर्व भारतीय दिग्गज ने गिल की फाॅर्म पर जताई गंभीर चिंता
Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, टीम में किया एक महत्वपूर्ण बदलाव
‘वैभव अब भारतीय टी20 टीम के लिए तैयार हैं’ 14 वर्षीय सूर्यवंशी को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

