
Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter X)
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पत्र लिखकर आगामी घरेलू सत्र से पहले किसी अन्य राज्य की टीम में जाने के लिए एनओसी की मांग की है। वहीं इसको लेकर एक सूत्र ने कहा कि आखिरी फैसला लने से पहले इस मामले पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में शॉ को आईपीएल नीलामी में 75 लाख रुपये का बेस प्राइस रखने के बावजूद किसी ने नहीं खरीदा था।
पृथ्वी शॉ की यह मांग पिछले दो सत्रों में मुंबई क्रिकेट के साथ मतभेद के बाद आया है। एक समय भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली युवा में गिने जाने वाले शॉ को पिछले साल मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके लिए सेलेक्टर्स ने फिटनेस संबंधी चिंताओं का हवाला दिया था। हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई को खिताब जीतने में मदद की। लेकिन इसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया।
सेलेक्टर्स द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हे भगवान, मुझे और क्या देखना है। अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन, मैं काफी अच्छा नहीं हूं, लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग मुझ पर अभी भी विश्वास करेंगे, क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा… ओम साईं राम।’
रुके हुए करियर के लिए तलाशेंगे नए अवसर
उनके इस पोस्ट पर पिछले साल एमसीए ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शॉ ने बार-बार टीम प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और बुनियादी फिटनेस मानकों को पूरा नहीं किया। यह भी बताया कि शॉ अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होते और अक्सर टीम होटल में देर से लौटते।
अब उनके एनओसी मांग पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, ‘हां, उन्होंने हमें एनओसी के लिए पत्र लिखा है। हम इस पर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे।’ अगर एमसीए से उन्हें एनओसी मिल जाती है, तो शॉ अपने रुके हुए करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए अपने गृह राज्य से बाहर नए अवसर तलाशेंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

