
Aamer Jamal (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज आमेर जमाल को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। बता दें, आमेर जमाल को पहले पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था लेकिन लाहौर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वो अपनी फिटनेस से पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।
आमेर जमाल को इस साल काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान पीठ पर चोट लग गई थी। वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए थे लेकिन अनुभवी खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में शामिल कर लिया गया था। हालांकि अब आमेर जमाल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले रिलीज कर दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आमेर जमाल को पाकिस्तान स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। उन्हें इस शर्त पर टीम में शामिल किया गया था कि वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और अगर वो पूरी तरीके से फिट नहीं रहते हैं तो उन्हें बाहर किया जा सकता है। लाहौर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की सलाह दी गई है। उन्हें यह चोट इस साल काउंटी क्रिकेट में खेलने के दौरान लगी।’
21 अगस्त से शुरू हो रही है पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। आमेर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने तीन टेस्ट में 20.44 के औसत से 18 विकेट झटके थे। पर्थ में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट हॉल लिया था। यही नहीं मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट झटके थे।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मुकाबले रावलपिंडी में होस्ट किए जाएंगे। दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। जहां एक तरफ पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को करते हुए देखा जाएगा वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश टीम की कप्तानी नजमुल हसन शांतो करेंगे।
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

