
Jason Gillespie (image via getty)
जेसन गिलेस्पी ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से हाल ही में एक फैन ने पाकिस्तान सुपर लीग के बारे में उनकी राय पूछी, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “यह एक शानदार कॉम्पिटिशन है।”
फिर एक और फैन ने सवाल किया कि अगर उन्हें देश का प्रीमियर फ़्रेंचाइज़ी T20 कॉम्पिटिशन पसंद था, तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट क्यों छोड़ा। गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ अपने समय के दौरान हुए अपने बुरे अनुभवों के बारे में खुलकर बताया।
“मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहा था। पीसीबी ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना मुझसे बात किए ही निकाल दिया – हेड कोच होने के नाते मुझे यह स्थिति बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। और भी कई मुद्दे थे जिनकी वजह से मुझे बहुत अपमान महसूस हुआ।”
इस ट्वीट पर एक नजर डालें
I was coaching the Pakistan Test side. The PCB sacked our senior assistant coach with ZERO communication with me about it- as Head Coach I found this situation completely unacceptable.
There were a number of other issues which left me completely humiliated.@stillnotoutpod https://t.co/AqATYAfiyg— Jason Gillespie (@dizzy259) January 1, 2026
गिलेस्पी की कोचिंग में, सितंबर 2024 में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया था। हालांकि, साल के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेन इन ग्रीन ने शानदार वापसी की।
पहला टेस्ट हारने के बाद, पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस परफॉर्मेंस से एशियाई दिग्गज टीम के रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी के संकेत मिले। हालांकि, दिसंबर 2024 में, साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले गिलेस्पी ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में, शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पांचवें नंबर पर है। उन्होंने अक्टूबर 2025 में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

