Skip to main content

ताजा खबर

पीसीबी द्वारा मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

पीसीबी द्वारा मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

Wahab Riaz. (Photo by DAVID ROWLAND/AFP via Getty Images)

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके पद से हटा दिया है। इसी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने यह भी कहा कि वो किसी पर भी इसका इल्जाम नहीं लगाएंगे और उन्हें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी।

बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वहाब रियाज और अब्दुल रजाक के ऊपर कड़े फैसले लिए और उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। बोर्ड ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि यह दोनों ही लोगों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है और इसी को लेकर वो अपना पक्ष बाद में रखेंगे।

वहाब रियाज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘पीसीबी में चयनकर्ता के रूप में उनका सफर काफी अच्छा था और अब वो पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। मैं बस अपने लोगों को बताना चाहता हूं कि मैंने इस खेल में सच्चाई के साथ अपना शत प्रतिशत दिया ताकि पाकिस्तान क्रिकेट और बेहतर हो जाए। यह सम्मान की बात है कि मैं भी चयन पैनल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।’

यह रहा वहाब रियाज का ट्वीट:

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे लिखा कि, ‘Gary Kirsten और अपने कोचिंग ग्रुप को और बेहतर करने में सपोर्ट करना सम्मान की बात थी। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी और अपने खेल को और भी ज्यादा बेहतर करेगी। उनके भविष्य के लिए मैं टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं उन लोगों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन लोगों ने मेरे लिए दुआ की। मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य की सफलता को लेकर दुआ करता हूं।’

वहाब रियाज और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान चैंपियंस और भी बेहतर प्रदर्शन करने को देखेगा।

আরো ताजा खबर

‘रोहित शर्मा के साथ रिश्ता हमेशा अनमोल रहेगा’ – पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़

Rohit Sharma (R) and Rahul Dravid (L) (image via getty images)भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्तों पर बात की...

पूर्व आरसीबी क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 के बाद सर्वश्रेष्ठ कप्तान के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल में से किसी एक को चुना

Virat Kohli and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू (आरसीबी) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने विराट कोहली और शुभमन गिल में से किसी एक...

‘मुझे लगता है कि कुछ मनमुटाव है’: अय्यर और यशस्वी को एशिया कप में नहीं चुने जाने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज

Yashasvi Jaiswal is also not picked in the Asia Cup squad (image vis getty images)अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए...

Asia Cup 2025: सरकार की मंजूरी के बाद भारत-पाकिस्तान मैच होना तय

India-Pakistan set to go ahead after government nod (image via getty images)भारत सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है क्योंकि...