Skip to main content

ताजा खबर

पिता पेशे से नाई, लेकिन बेटी ने भारतीय अंडर-19 महिला टीम में सेलेक्ट होने के बाद किया परिवार का नाम रौशन

Chandni Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारत की अंडर- 19 महिला टीम ए में 18 साल की लेग स्पिनर चांदनी शर्मा (Chandni Sharma) पहली बार जगह बनाने में सफल रही हैं। तो वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह भारत अंडर- 19 महिला टीम बी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में मैच खेलती हुई नजर आ सकती है।

बता दें कि युवा लेगी के पिता लखनऊ में नाई का काम करते हैं और उनका पूरा परिवार बंगला बाजार में रहता है। लेकिन इतनी कठिन परिस्थिति के बावजूद, चांदनी के पिता ने बेटी को क्रिकेट सिखाने के लिए एकेडमी भेजा।

हालांकि, अब जब उनका भारतीय महिला अंडर- 19 टीम में सेलेक्ट हुआ है, तो वह इस मौके पर काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल में ही उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि उनके आइडल स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। वह मैच खेलने के दौरान उनकी तरह ही गेंदबाजी करने की कोशिश करती हैं। साथ ही युवा क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की दबाव झेलने की क्षमता की भी सराहना की है।

Chandni Sharma ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत की अंडर- 19 टीम में सेलेक्ट होने के बाद, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में चांदनी ने कहा- मैं अंडर-19 इंडिया ‘ए’ टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह उपलब्धि मेरे परिवार और मेरे कोचों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारे वित्तीय संघर्षों के बावजूद मेरे पिता ने कभी मुझे पीछे नहीं छोड़ा, भले ही वह शुरू में मेरी अकादमी की फीस का भुगतान नहीं कर सकते थे।

चांदनी ने आगे कहा- जब अंत में वो मुझे उत्तरी रेलवे स्टेडियम में ले गए, तो उन्होंने कोच प्रियंका शैली और साइमा अली से कहा कि वह भुगतान नहीं कर सकते, लेकिन चाहते हैं कि मैं क्रिकेट सीखूं।

तब से, मैं स्टेडियम में खेल रही हूं, और मेरे कोचों ने मेरी बहुत मदद की है। मैं युजवेंद्र चहल को अपना आदर्श मानती हूं और उनकी गेंदबाजी की तरह गेंद डालने की कोशिश करती हूं। मैं रोहित शर्मा के तरीके की भी बहुत बड़ी फैन हूं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए भारत की महिला अंडर-19 टीम:

भारत महिला अंडर-19 ए टीम: सानिका चालके (कप्तान), जी त्रिशा (उपकप्तान), जी काव्या श्री, भाविका अहिरे (विकेटकीपर), जोशिता वीजे, हर्ले गाला, षष्ठी मंडल, सिद्धि शर्मा, सोनम यादव, गायत्री सुरवासे, चांदनी शर्मा , हैप्पी कुमारी, शबनम, बिदिशा डे, प्राप्ति रावल (विकेटकीपर)।

भारत महिला अंडर-19 बी टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), कमलिनी जी (विकेटकीपर) (उपकप्तान), महंती श्री, ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, केसरी द्रिथि, परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा, पारशवी चोपड़ा, नंदना एस। अनादि तागड़े, आनंदिता किशोर, सुप्रिया अरेला, भारती उपाध्याय (विकेटकीपर)।

আরো ताजा खबर

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...

IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।...

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...