
Palash Muchhal and Smriti Mandhana (Image credit Twitter – X)
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी शादी की तैयारियाँ पूरी तरह से चल रही थीं, लेकिन अचानक आए पारिवारिक संकट के कारण शादी समारोह को रोक दिया गया। इसी वजह से स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट भी हटा दी हैं।
पिता की तबीयत बिगड़ने पर मंधाना ने शादी टाली
दरअसल, स्मृति मंधाना के पिता को अचानक तबीयत खराब होने के बाद सांगली के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल से जुड़ी परेशानी के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद परिवार की पूरी प्राथमिकता उनका इलाज और सही देखभाल बन गई। इस वजह से शादी को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।
हालात को और तनावपूर्ण बना दिया जब स्मृति के मंगेतर, संगीतकार पलाश मुच्छल को भी अगले ही दिन अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि, बाद में उनकी मां ने बताया कि पलाश अब मुंबई लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं। लेकिन इन लगातार घटनाओं ने परिवार को साफ तौर पर बता दिया कि फिलहाल किसी भी तरह का जश्न मनाना सही नहीं होगा।
शादी से पहले स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी, हल्दी, संगीत और दोस्तों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें शेयर की थीं। एक वीडियो में वह अपनी टीममेट्स के साथ डांस करती भी दिखी थीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कई भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, राधा यादव, रिचा घोष आदि समारोहों में मौजूद थीं। यहां तक कि मजाक मजाक में Bride Team vs Groom Team का एक छोटा क्रिकेट मैच भी रखा गया था।
लेकिन अब ये सभी पोस्ट उनके अकाउंट से गायब हो गई हैं, जो यह साफ बताता है कि स्मृति की पूरी प्राथमिकता परिवार और उनकी सेहत है। फैंस, जो शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे, अब उनकी इस स्थिति को समझते हुए सोशल मीडिया पर समर्थन और दुआएँ भेज रहे हैं।
बता दें कि स्मृति और पलाश की शादी एक बेहद निजी समारोह में होने वाली थी, लेकिन अब यह सब उनके परिवार की सेहत सुधरने के बाद ही आगे बढ़ेगा। फिलहाल, क्रिकेट और समारोह दोनों से दूर, स्मृति अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और उनके ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

