
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार को एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे, उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। ज्यादातर मौकों पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेटर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरते हैं।
एडिलेड टेस्ट मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल 10 साल पहले 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बैटर फिल ह्यूज शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे थे, जब सीन एबॉट की एक बाउंसर उनके सिर में लग गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया। इसी क्रम में वो इस मैच में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे।
शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी ह्यूज को दी गई श्रद्धांजलि
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहा है, जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं और और झंडे आधे झुके रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का निधन उनके जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही हुआ था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीन एबॉट का बाउंसर उनके सिर पर लगा था।
एडिलेड टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और आर अश्विन की भारतीय प्लेइंग XI में वापसी हुई है, जबकि देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI से बाहर किया गया है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था और सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

