
Steve Smith (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से अपने नाम किया। पहले टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। यह पिंक बॉल टेस्ट होगा। हालांकि आगामी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने पिंक बॉल को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक पिंक बॉल को खेलना इतना आसान नहीं है और कभी-कभी उसे समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो साझा की है जिसमें स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘पिंक बॉल को कभी-कभी दिन और रात में समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आपको खेल की परिस्थिति को समझकर बल्लेबाजी करनी होती है।’
पैट कमिंस ने पिंक बॉल को लेकर अपना पक्ष रखा
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि सभी चीजें बेसिक है। कभी-कभी अलग गति से खेल आगे बढ़ता रहता है और गेंद को समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है।’
ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। लेकिन आपको अलग तरीके से रन बनाने होंगे। मैंने यहां काफी मैच खेले हैं और मुझे इसका अंदाज़ा है। जो मैंने पिछले दो सालों में किया है वैसा ही कुछ इस साल भी करना चाहूंगा। यह मेरे लिए काफी अच्छा हफ्ता रहा है और इसीलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।
मेरे काफी दोस्त और परिवार वाले हैं और कई लोग मुझे खेलते हुए देखने के लिए आए हैं। पूरी उम्मीद है कि मैं एडिलेड टेस्ट में भी अपनी टीम की ओर से बड़ा स्कोर बना पाऊं।’
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

