Skip to main content

ताजा खबर

“पावरप्ले में तीन कैच…” – शुभमन गिल ने मैच हारने के बाद इन प्लेयर्स पर फोड़ा पूरा ठीकरा

पावरप्ले में तीन कैच शुभमन गिल ने मैच हारने के बाद इन प्लेयर्स पर फोड़ा पूरा ठीकरा

Shubman Gill (Photo Source: X)

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मैच में अपनी टीम की हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा। उन्होंने माना कि मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ हुए मुकाबले में उनकी टीम ने कुछ ज्यादा रन लुटा दिए।

229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी ने टारगेट को हासिल करने की पूरी कोशिश की। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने अपने आईपीएल 2025 डेब्यू में सिर्फ 22 गेंदों में 47 रन ठोक डाले। जवाब में जीटी के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली और आखिरी ओवरों तक उम्मीदें जगाए रखीं। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने से पूर्व चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। वाशिंगटन सुंदर (24 गेंदों में 48) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज प्रभावशाली पारी नहीं खेल सका। जोस बटलर की कमी भी टीम को खली। साथ ही, पहली पारी में तीन आसान कैच छोड़ने की कीमत भी जीटी को चुकानी पड़ी, जिसके चलते मुंबई ने 228/5 का स्कोर खड़ा किया और जीटी 20 रन से पीछे रह गई।

शुभमन गिल ने GT के फील्डिंग और गेंदबाजी पर उठाए सवाल

गिल ने साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की तारीफ की, जिन्होंने दबाव में शानदार बल्लेबाजी कर रोमांचक chase बनाए रखा। हालांकि, भारतीय टेस्ट कप्तान ने माना कि मुल्लांपुर की पिच पर उनकी टीम ने कम से कम 18 रन ज्यादा दे दिए, क्योंकि तीन अहम कैच छूटे।

गिल ने कहा कि, “क्या शानदार मैच था, हम आखिरी तक लड़ रहे थे। आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी ये एक बेहतरीन मुकाबला था। तीन आसान कैच छोड़ना हमें भारी पड़ा। गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान नहीं था, खासकर जब आप ऐसे कैच छोड़ते हैं। साई और वाशिंगटन को मेरा संदेश साफ था – बस अपना नैचुरल गेम खेलो और हमें जीत दिलाओ। ओस की वजह से पिच थोड़ी आसान हो गई थी। इस पिच पर 210 रन एक बराबर स्कोर होता।”

गिल ने आगे कहा, “हमारे लिए कई सकारात्मक बातें रहीं। पिछले दो-तीन मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन सभी खिलाड़ियों को श्रेय, खासकर साई को – वो इस सीजन में हमारे लिए कमाल का रहा।” गुजरात टाइटंस अब आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अब रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ क्वालिफायर 2 खेलेगी।

আরো ताजा खबर

जानें कौन हैं दानिश मालेवार? जिन्होंने विदर्भ के लिए दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही जड़ दिया दोहरा शतक 

Danish Malewar (Image Credit- Twitter X)28 अगस्त को दलीप ट्राॅफी के शुरुआत के साथ ही भारत के 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज हो चुका है। तो वहीं, दलीप...

शास्त्री ने बचाया था मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर, 2018 में ही होने वाले थे रिटायर, पूर्व गेंदबाजी कोच का बड़ा खुलासा

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल में ही अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरुण ने...

क्या अश्विन आईपीएल छोड़कर विदेशी टी20 मैचों के लिए भारतीयों का चलन शुरू कर सकते हैं? जानें आकाश चोपड़ा की राय

Ravichandran Ashwin and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद, आईपीएल से भी संन्यास घोषित कर दिया है। 27 अगस्त को अपने...

29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन...