
(Image Credit- Instagram)
हर पूर्व खिलाड़ी और फैन पाकिस्तान टीम को खूब Troll करने में लगा है, कप्तान और टीम को लेकर गजब के Memes बनाए जा रहे हैं। कोई इस टीम को सलाह दे रहा है, तो कोई बड़े बदलाव की मांग करने में लगा है। इस बीच Ramiz Raja का बयान भी सामने आ गया है, जो काफी हैरान करने वाला है।
गैरी कर्स्टन ने खोली पाकिस्तान टीम की पोल
दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन के एक बयान ने सनसनी मचा दी है, गैरी का ये बयान टीम के खिलाड़ियों से जुड़ा है। जहां कर्स्टन ने कहा कि- इस टीम में एकता नाम की कोई चीज नहीं है, साथ ही खिलाड़ी एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं और मैंने इस तरह की टीम अपने करियर में पहली बार देखी है।
Ramiz Raja कुछ ज्यादा ही बोल गए पाकिस्तान टीम को लेकर
*रमीज राजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा की पाक टीम के चयन में कोई निरंतरता नहीं है।
*PCB में बदलाव सहित कप्तान बदलना जैसे चीजें इस टीम के लिए सही नहीं थी- रमीज।
*रमीज राजा के अनुसार पाक टीम को अपनी Game Awareness सुधारने की जरूरत है।
*संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को फिर से बुलाने का कोई मतलब नहीं था- रमीज राजा।
पाकिस्तान टीम को लेकर Ramiz Raja का बयान
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
खास मौके पर ये तस्वीरें सामने आई थी पाक टीम की
View this post on Instagram
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
Wasim Akram ने दी टीम को लेकर एक खास सलाह
दूसरी ओर पूर्व तेज गेंदबाज Wasim Akram ने पाकिस्तान टीम को लेकर सलाह देने का काम किया है, जो फैन्स को भी काफी पसंद आया है। एक वीडियो में अकरम ने कहा की पाक टीम के मध्यक्रम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने का समय आ गया है और 3-4 युवा खिलाड़ी को टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा सकता है। आगे बोलते हुए अकरम ने कहा कि इस समय पाकिस्तान टीम में कोई बहुत बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है और धीरे-धीरे एक अच्छी टीम भी बनाई जा सकती है भविष्य के लिए।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

