
Naseem Shah (Photo Source: Instagram)
किसी को भी उम्मीद नहीं थी की पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतना घटिया प्रदर्शन करेगी, सभी को लग रहा था कि बाबर की टीम 120 रनों का टारगेट आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद Naseem Shah हद से ज्यादा ही इमोशनल हो गए थे मैदान पर ही।
सुपर 8 की डगर बहुत मुश्किल हुई पाकिस्तान टीम के लिए
दूसरी ओर अब पाकिस्तान टीम के लिए सुपर 8 की डगर काफी मुश्किल हो गई है, जिसका कारण है टीम की लगातार 2 हार। पहले बाबर की टीम USA से सुपर ओवर में मैच हार गई, उसके बाद कल टीम इंडिया ने लो स्कोरिंग मैच में पाक टीम को दिन में तारे दिखा दिए। ऐसे में अब इस टीम का सुपर-8 में पहुंचना ना के बराबर हो गया है।
Naseem Shah नहीं सहन कर पाए पाकिस्तान टीम की हार
*120 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी पाकिस्तान टीम, बनाए सिर्फ 113 रन।
*जिसके बाद मैदान पर ही इमोशनल हो गए Naseem Shah, फूट-फूटकर रोने लगे।
*शााहीन लगातार चुप करवा रहे थे नसीम को, लेकिन गेंदबाज ज्यादा रोने लगा था।
*नसीम शाह को टीम इंडिया के खिलाफ आसान मैच को हारने का था काफी दुख।
Naseem Shah तो काफी ज्यादा ही इमोशनल हो गए थे
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
Gary Kirsten का भी गुस्सा फूट पड़ा टीम की हार के बाद
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
अब टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलने हैं
दूसरी ओर अब टीम इंडिया का सुपर-8 में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है, वहीं रोहित की सेना को ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ 2 मैच खेलने हैं। जहां भारतीय टीम का तीसरा मैच USA की टीम से होगा, जहां ये मुकाबला 12 जून के दिन खेला जाएगा। उसके बाद टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ मैच खेलेगी, ये मैच 15 जून को होगा। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा USA ने भी लगातार 2 मैच जीते हैं, जहां USA की टीम अभी तक कनाडा और पाकिस्तान को मात दे चुकी है।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

