
Pakistan Cricket (Pic Source-X)
क्रिकेट खेल की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। चाहे कोई भी देश हो हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए ही राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करता है। सभी खिलाड़ी यही चाहते हैं कि वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करें और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करें।
पाकिस्तान क्रिकेट में भी ऐसा ही देखने को मिलता है। चाहे कोई भी खिलाड़ी हो उसका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद वालिद जो पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक है, वो एक हैरतअंगेज रनआउट का शिकार हुए।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद वालिद ने आमिर खान की एक गेंद को काफी आराम से खेला। इसके तुरंत बाद आमिर खान ने गेंद को बेहतरीन तरीके से पकड़ा और उन्होंने जानबूझकर गेंद को मोहम्मद वालिद की ओर फेंका। गेंद से बचने के लिए मोहम्मद वालिद उछल गए और गेंद विकेट पर जा लगी।
फील्डिंग टीम ने रनआउट की अपील की जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। थर्ड अंपायर में इसे रनआउट करार दिया।
यह रही वीडियो:
A STRANGE RUN-OUT IN PAKISTAN DOMESTIC CRICKET. 🤯 pic.twitter.com/dCCV6e9DhO
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2025
यह मैच सियालकोट और पेशावर के बीच में खेला जा रहा है। खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। मोहम्मद वालिद की बात की जाए तो पहली पारी में वो बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।
इस मैच में पेशावर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 258 रन बनाए थे जिसके जवाब में सियालकोट ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए। पेशावर अपनी दूसरी पारी में 159 रन पर ढेर हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सियालकोट ने अपनी दूसरी पारी में 59 रन पर पांच विकेट खो दिए हैं। टीम को अभी भी 114 रनों की और जरूरत है।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

