
Jack Leach. (Photo Source: BCCI)
अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) को पूरी उम्मीद है कि वह इंग्लैंड की अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम में वापसी कर पाएंगे। लीच आखिरी बार इंग्लैंड के लिए इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
हालांकि, सीरीज के पहले मैच में वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और उनके घुटने की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बाकी बचे हुए चार मैचों से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब वह पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं और हाल में ही काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट के लिए खेल रहे हैं। तो वहीं पिछले हफ्ते डरहम के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 12 विकेट निकालकर अपनी उपयोगिता को साबित किया है।
गौरतलब है कि जब बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी, तो जैक लीच टीम के फर्स्ट चाॅइस स्पिनरों में से एक थे। हालांकि, उनके चोटिल होने के बाद युवा शोएब बशीर लगातार इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन लीच को उम्मीद है कि बशीर के साथ वह पाकिस्तान दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
Jack Leach ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही ESPNcricinfo को दिए एक इंटरव्यू में जैक लीच ने कहा- मैं पूरी तरह से समझता हूं कि बैश को क्यों चुना गया है। मैं वास्तव में उसे बहुत अधिक रेटिंग देता हूं और सोचता हूं कि वह पहले से ही एक बहुत अच्छा गेंदबाज है, और भविष्य के लिए काफी संभावनाएं रखता है।
हमने साथ में बहुत काम किया है और मुझे उस पर बहुत गर्व है और मैं उसे फलते-फूलते देखना चाहता हूं। लेकिन पाकिस्तान का दौरा होने वाला है और अगर इंग्लैंड को मेरी जरूरत होगी तो मैं जाने को तैयार हूं।
लीच द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका चयन पाकिस्तान दौरे के लिए होगा, क्योंकि एशियाई पिचों पर स्पिनर्स अहम भूमिका में होते हैं। देखने लायक बाद होगी कि क्या इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए चुनेगा या नहीं?
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

