
Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब उन्होंने किसी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस जीत के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ देखने को मिली।
तो वहीं अब बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद, बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद युनुस (Muhammad Yunus) बांग्लादेश क्रिकेट टीम को होस्ट करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम से मिलने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर मुहम्मद युनुस ने कहा- जीत के बाद मैंने कैप्टन से बात की लेकिन मैं आप सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और देश की ओर से आपको बधाई देने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
देखें बीसीबी द्वारा शेयर की गई ये फोटोज
Chief Adviser Professor Muhammad Yunus accorded a reception today to the Bangladesh team which recorded a historic 2-0 Test series win against Pakistan. 🇧🇩🏏#BCB #Cricket #Bangladesh pic.twitter.com/21CYitLDCi
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024
दूसरी ओर, अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वह अब भारत दौरे पर जाने वाली है। भारत दौरे पर बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। टेस्ट सीरीज के लिए हाल में ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम की घोषणा की गई है।
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

