
Sikandar Raza (Image Credit- Twitter X)
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच इस सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर, रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच से होगी।
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच इस दौरान तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये सभी मुकाबले बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के दौरान टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज क्रेग इरविन को सौंपी गई है, जबकि युवा टी20 टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) खेलते हुए नजर आएंगे।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम की घोषणा के वक्त कन्वेनर ऑफ सेलेक्टर्स David Mutendera ने क्रिकबज के हवाले से कहा- पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, और हमारा मानना है कि हमने जो एकदिवसीय टीम चुनी है, वह अच्छी तरह से तैयार है।
क्रेग, सिकंदर और सीन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की उपस्थिति स्थिरता प्रदान करती है, जबकि क्लाइव मैंडे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स और अनकैप्ड तिकड़ी जैसे युवा खिलाड़ी ऊर्जा और खेल-बदलने वाले क्षणों की क्षमता लाते हैं।
टी20 टीम को लेकर उन्होंने कहा- हमने महसूस किया कि उसी टी20 टीम को बनाए रखना जरूरी है जिसने केन्या में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। यह निरंतरता टीम को उस एकजुटता और आत्मविश्वास पर निर्माण करने की अनुमति देती है जिसने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को आगे बढ़ाया।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे
क्रेग एर्विन (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, तिनोडेन मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेसली मधेवेरे, टिनोटीन मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

