Skip to main content

ताजा खबर

“पाकिस्तान के खिलाड़ियों की कोई गलती…” अहमद शहजाद ने बांग्लादेश से पाकिस्तान की चौंकाने वाली टेस्ट हार के बाद बड़ा बयान दिया

पाकिस्तान के खिलाड़ियों की कोई गलती अहमद शहजाद ने बांग्लादेश से पाकिस्तान की चौंकाने वाली टेस्ट हार के बाद बड़ा बयान दिया

Bangladesh Cricket Team (Pic Source-X)

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने रविवार (25 अगस्त) को रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश के हाथ 10 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। शहजाद ने पीसीबी पर उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने और घरेलू क्रिकेट से नई प्रतिभाओं को मौका न देने का आरोप लगाया है।

बता दें कि, बांग्लादेश ने रविवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। यह मैच ड्रा होने की कगार पर था लेकिन घरेलू टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और 146 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने 30 रन के मामूली लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

अब पाकिस्तान की करारी हार पर अपने विचार साझा करते हुए शहजाद ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट अपने निचले स्तर पर है। एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा:

“पाकिस्तान क्रिकेट की हालत ऐसी है कि आज (रविवार) बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को हरा दिया है और वह भी उनकी (पाकिस्तान की) घरेलू धरती पर। मैंने अपने जीवन में पाकिस्तान क्रिकेट को इतने निचले स्तर पर कभी नहीं देखा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग को छोड़ दें, तो यह पाकिस्तान क्रिकेट का नया निचला स्तर है।”

32 वर्षीय शहजाद ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इस हार से उबरना बहुत मुश्किल होगा, उन्होंने कहा कि वे 2023 वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी हार से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। हालांकि, उन्होंने परिणाम के लिए खिलाड़ियों को दोषी ठहराने से इनकार कर दिया और इसके बजाय पीसीबी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि पाकिस्तान की टीम पहले से ही अंधकार की ओर बढ़ रही है। स्थिति हॉकी जैसी ही है। फिर भी, हमने कभी नहीं सोचा था कि पाकिस्तान बांग्लादेश से हार जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा भी कर दिखाया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है। क्रिकेट बोर्ड इसका जिम्मेदार है।”

उन्होंने पीसीबी की पर सवाल उठाते हुए कहा, “खिलाड़ी कभी किसी पर उन्हें टीम में रखने के लिए दबाव नहीं डालते। यह बोर्ड ही है जो उन्हें बार-बार टीम में रखता है और घरेलू खिलाड़ियों को टीम में आने की अनुमति नहीं देता। यदि आपके पास ऐसे घरेलू खिलाड़ी नहीं हैं जो मौजूदा खिलाड़ियों की जगह ले सकें, तो आपने अब तक क्या किया है?”

बांग्लादेश ने कैसे पाकिस्तान को हराया?

रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448-6 पर घोषित की। बांग्लादेश ने जवाब में 565 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपने दूसरी पारी में 146 रन पर आउट हो गई, और बांग्ला टाइगर्स ने 30 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

আরো ताजा खबर

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images)भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से दोबारा...

IPL 2025 Playoffs Scenario: MI, DC और LSG में से कौन बनाएगा टॉप-4 में जगह? जानें पूरा समीकरण

DC, MI & LSG (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल...

19 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KL Rahul & Sai Sudarshan (Photo Source: X) 1) DC vs GT: गिल-सुदर्शन की ऐतिहासिक साझेदारी ने गुजरात को दिलाई जीत, राहुल का शतक गया बेकार आईपीएल 2025 का 60वां...

RR vs PBKS, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

IPL 2025 (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 18 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला...