
Rawalpindi cricket stadium. (Photo Source: YouTube)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है। बांग्लादेश टीम भी इस दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से कराची में खेला जाना था लेकिन अब इसके वेन्यू में बदलाव किया गया है।
बता दें, कराची स्टेडियम में इस समय रिनोवेशन चल रहा है और इसी वजह से अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में ही होस्ट किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में पहले ही बता दिया था कि कराची स्टेडियम में इस समय कंस्ट्रक्शन चल रहा है क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन वेन्यू में से एक है। यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैंस के लिए टिकट की बुकिंग को कैंसिल कर दिया था और उन्होंने यह भी कहा था कि लोगों को उनका रिफंड मिल जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि, ‘कंस्ट्रक्शन के काम में धूल काफी होगी और इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों, ब्रॉडकास्टर्स और मीडिया की तबीयत में भी प्रभाव पड़ सकता है। यही वजह है कि हम दूसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव कर रहे हैं।’
हम लगातार Architects से बात कर रहे हैं: PCB
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के वेन्यू में कराची स्टेडियम भी एक है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अक्टूबर महीने में इंग्लैंड टीम भी पाकिस्तान में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो Architects से लगातार बातचीत कर रहे हैं।
पीसीबी ने आगे बताया कि, ‘इस समय हम ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं। जो लोग भी काम कर रहे हैं और Architects से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं। हमारी यही योजना है कि जल्द से जल्द स्टेडियम पूरी तरह से ठीक हो जाए और हम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी टेस्ट सीरीज से पहले अपडेट दे देंगे।’
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

