
Hardik Pandya (Photo Source: Hardik Pandya/Instagram)
भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। हार्दिक पांड्या इस सीरीज के बाद पर्सनल कारणों के चलते तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
क्रिकेट से ब्रेक लेकर हार्दिक पांड्या इस वक्त छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पहाड़ों से घिरी खास सुबह का आनंद ले रहे हैं। वीडियो में हार्दिक स्विमिंग पूल के किनारे टहलते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें हार्दिक पांड्या द्वारा साझा किया गया वो वीडियो-
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
क्या हार्दिक पांड्या ने नताशा को दिया धोखा?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने पिछले महीने ही अपने चार साल के रिश्ते को खत्म कर अलग होने का फैसला किया। दोनों की तलाक की खबरें लंबे समय से सोशल मीडिया पर चल रही थी। फैंस एक तरफ हार्दिक को जमकर सपोर्ट कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर नताशा को गोल्ड डिगर और कई बुरी चीजें कहकर ट्रोल कर रहे थे। हाल ही में नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया है, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई है। दरअसल यह पोस्ट चीटिंग से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद फैंस को ऐसा लग रहा है हार्दिक ने नताशा को चीट किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया।
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए 16 रन का बचाव कर हार्दिक पांड्या ने टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। हार्दिक ने टूर्नामेंट में बल्ले से 48 की औसत और 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 17.36 की ओसत से 11 विकेट लिए थे।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

