
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
एक समय ऐसा आया था जब Ishan Kishan ने अपने बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी, साथ IPL में भी MI टीम ने उनपर पानी तरह पैसा बहाया था। लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए कहानी काफी अलग है जहां ईशान टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही जब से इस खिलाड़ी की भारतीय टीम से छुट्टी हुई है, तब से ईशान के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया है।
लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं Ishan Kishan
जी हां, Ishan Kishan को पता चल गया है कि, टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना काफी जरूरी है। ऐसे में अब ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है, पहले ईशान ने Buchi Babu टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था, उसके बाद अब वो Duleep Trophy खेलते हुए नजर आएंगे। जहां ईशान इस ट्रॉफी में अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेंलेगे।
Ishan Kishan के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया है
*हाल ही में युवा बल्लेबाज Ishan Kishan हुए थे एयरपोर्ट पर स्पॉट।
*इस दौरान काफी ज्यादा ही Cool लुक में नजर आया ये खिलाड़ी।
*मीडिया को आराम से दी तस्वीरें, Paparazzi के साथ क्लिक कराई फोटो।
*अब ईशान किशन के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया है पहले से।
एयरपोर्ट से Ishan Kishan का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
हाल ही में जमकर चला था इस खिलाड़ी का बल्ला
View this post on Instagram
A post shared by Tamil Nadu Cricket Association (@tncacricket)
मौका ना मिलने से परेशान था ये खिलाड़ी
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया था जब इस खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह मिलनी बंद हो गई थी। जिसके बाद ईशान ने निजी कारणों के चलते अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज अपना नाम वापसी ले लिया था। वहां से बोर्ड के साथ इस खिलाड़ी का विवाद शुरू हुआ था और ईशान भी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थे, ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर के साथ भी हुआ था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

