
PCB selection committee (Image Credit- Twitter X)
मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चयन समिति में बड़ा बदलाव किया है। पीसीबी ने नई सेलेक्शन मिटी में पूर्व क्रिकेटर से अंपायर बने अलीम डार, पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद और अजहर अली को मतदान सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा हसन चीमा जो इस समय पाकिस्तानी की सीनियर मैन्स टीम की सेलेक्शन कमिटी का हिस्सा हैं, उन्हें पीसीबी ने वोटिंग करने का अतिरिक्त अधिकार सौंपा है। इसके अलावा नए बदलाव के बाद टीम के चयन में कोचों की भूमिका को न्यूनतम कर दिया गया है।
गौरलतब है कि सेलेक्शन कमिटी में यह नया बदलाव सेलेक्शन कमिटी के पूर्व हेड मोहम्मद यूसुफ के व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देने के ठीक 10 दिन बाद आया है। पीसीबी ने हाल ही में कर्मचारियों की छंटनी और बदलाव के कारण कई अराजक चरण देखे हैं।
तो वहीं इससे पहले जून में टी20 विश्व कप 2024 से पाकिस्तान के अप्रत्याशित रूप से बाहर होने के बाद, वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की सेलेक्शन कमिटी को पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी की अगुवाई में बर्खास्त कर दिया गया था। खैर, अब देखने लायक के बात होगी कि इस नए बदलाव के बाद पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं?
मुल्तान टेस्ट मैच में हुई पाकिस्तान की शर्मनाक हार
दूसरी ओर, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक (102), शान मसूद (151) और आगा सलमान (104) की शतकीय पारी के दम पर 556 रन बनाए।
इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की। लेकिन जब पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो वह सिर्फ 220 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में उसे पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां
ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त
IND vs SA 2025, 3rd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है, हर्षित और कुलदीप की टीम में वापसी
IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान

