
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के फैन्स इस बार Sanju Samson के लिए काफी खुश हैं, जहां इस खिलाड़ी को अपनी मेहनत का फल मिल गया है और वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर संजू का एक वीडियो इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें इस खिलाड़ी ने खुलकर बात की है और हर चीज पर अपनी राय रखी है।
लाइफ और क्रिकेट पर बोले Sanju Samson
विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson ने इस वीडियो के शुरूआत में एक बड़ा बयान दिया है, जहां उन्होंने कहा कि ये सबसे तैयार और अनुभवी संजू वर्ल्ड कप खेलने आया है। आगे बोलते हुए संजू ने कहा कि लगातार फेल होने की बीच काफी बार सफलता मिली, साथ ही लाइफ और क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ सीख दी है।
Sanju Samson ने तो बहुत बड़ा खुलासा कर डाला इस बार
*संजू बोले-IPL के दौरान मेरे दिमाग में वर्ल्ड कप चयन के ख्याल आए थे काफी बार।
*IPL 2024 का प्रदर्शन देख मुझे लगा कि मेरे चयन होने के काफी चांस हैं- संजू।
*Sanju Samson ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाना शानदार पल था।
*मैं कुछ ज्यादा खास नहीं करता बल्लेबाजी में, मुझे बस टैलेंट मिला है काफी- संजू।
इस इंटरव्यू में Sanju Samson ने ये सभी बयान दिए हैं
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
विदेश में भी कमाल का क्रेज है इस खिलाड़ी के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
फैन्स को लेकर भी संजू ने की वीडियो में बात
फैन्स के बीच संजू का क्रेज एक अलग लेवल पर है, जो समय-समय पर मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर और मैदान के बाहर भी देखने को मिल जाता है। वहीं इस इंटरव्यू में संजू ने कहा कि- फैन्स जो मुझे सपोर्ट करते हैं मैं उनका आभारी हूं और एक बार मैं Trivandrum में टीम इंडिया के साथ था लेकिन मैच नहीं खेल रहा था तब भी वहां पर फैन्स मेरे नाम के नारे लगा रहे थे जिसे देख मुझे अच्छा लगा। वैसे जब भी संजू का टीम इंडिया में चयन नहीं होता था, तो फैन्स सोशल मीडिया पर BCCI की क्लास लगा देते थे।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

