Skip to main content

ताजा खबर

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter - X)
Joe Burns (Image credit Twitter – X)

इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि बर्न्स ने इटली को पहली बार T20 वर्ल्ड कप तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस फैसले के पीछे अंदरूनी विवाद की बात सामने आ रही है।

जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैच खेले हैं और पिछले कुछ सालों में वह इटली क्रिकेट टीम का प्रमुख चेहरा बन चुके थे। उनकी कप्तानी और अनुभव की बदौलत इटली ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहली बार क्वालिफाई किया, जो भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके बावजूद 17 दिसंबर को इटैलियन क्रिकेट फेडरेशन ने पुष्टि की कि बर्न्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी अब वेन मैडसेन को सौंप दी गई है।

अंदरूनी विवाद के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुए जो बर्न्स

एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्न्स ने टीम के अंदर और बाहर के कामकाज में सुधार की मांग की थी। उन्होंने बेहतर सिस्टम, साफ संवाद और प्रोफेशनल माहौल की बात उठाई थी। लेकिन उनकी यह कोशिश कुछ अधिकारियों को पसंद नहीं आई। बर्न्स का कहना है कि उनसे कहा गया कि उनके मानक इटली क्रिकेट के मौजूदा मानकों से ज्यादा ऊंचे हैं।

बर्न्स ने अपने साथियों को लिखे एक संदेश में कहा कि उनका मकसद हमेशा टीम को मजबूत बनाना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ गलत और भ्रामक बातें फैलाई गईं, ताकि खराब प्रबंधन को छिपाया जा सके। उनके अनुसार, कई लोगों को सच्चाई की पूरी जानकारी नहीं दी गई।

जो बर्न्स ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने इटली टीम की कप्तानी करने के लिए अपनी फीस तक कम कर ली थी। उनका मानना था कि कप्तानी को कमाई का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कप्तानी बोनस लेने से भी इनकार कर दिया था। बर्न्स ने साफ कहा कि उन्होंने वर्ल्ड कप से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट तीन बार स्वीकार किया था, वह भी पहले से कम पैसों में।

अब इटली की टीम अपने पहले T20 वर्ल्ड कप में बिना अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी के बिना उतरेगी। ग्रुप स्टेज में उन्हें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और नेपाल जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। ऐसे में जो बर्न्स का बाहर होना इटली के लिए बड़ी चिंता बन सकता है और उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी।

আরো ताजा खबर

AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

Alex Carey (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एशेज टेस्ट सीरीज इतिहास की रिकाॅर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने हाल में ही पठानकोट में...

PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

PSL (image via X) पाकिस्तान सुपर लीग के विस्तार प्लान के तहत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सीजन से पहले एक रोडशो शुरू किया है, जिसके दौरान मौजूदा छह टीमों...

19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

T20 World Cup 2026 (image via getty) 1. ‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट भारतीय क्रिकेटर...