
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के पहले सीजन के दौरान की एक वीडियो को जारी करने के बाद, पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हरभजन सिंह-श्रीसंत थप्पड़ कांड को जहां लोग भूल गए थे, लेकिन ललित मोदी ने हाल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के ‘Beyond 23’ पाॅडकास्ट पर बात करते हुए इस वीडियो को पब्लिक डोमेन में ला दिया है।
तो वहीं, यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब हर जगह इस बात को लेकर चर्चा हो रही है। इस विवाद को लेकर हाल में ही श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क को खूब-खरी खोटी सुनाई थीं।
तो वहीं, अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने कहा है कि ललित मोदी ने यह वीडियो निजी फायदे के लिए रिलीज करवाई है।
हरभजन सिंह ने लगाई ललित मोदी की क्लास
बता दें कि थप्पड़ कांड की वीडियो के रिलीज होने के बाद, हरभजन सिंह ने इन्सटैंट बाॅलीवुड पर कहा- जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हो सकता है कि इसके पीछे उनका (ललित मोदी) कोई निजी स्वार्थ हो।
18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल गए हैं, और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हम खेल रहे थे और सब के मन में कुछ न कुछ चल रहा था। गलतियाँ हुईं और हमें इस पर शर्म आती है।
हरभजन सिंह ने आगे वायरल वीडियो को लेकर कहा- हाँ, वीडियो वायरल हो गया है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई बार कहा है कि मुझसे गलती हुई है। इंसान गलतियाँ करते हैं और मुझसे भी एक गलती हुई। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मैं फिर से कोई गलती करूँ तो मुझे माफ कर दें। गलतियाँ हो जाती हैं।
Lalit Modi released an unseen video of Bhajji–Sreesanth slapgate. pic.twitter.com/nH5vhpLyAe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2025
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

