
Team India (Photo Source: X)
हर दिन के साथ Rishabh Pant के सोशल मीडिया पोस्ट गजब के होते जा रहे हैं, जो हद से ज्यादा ही वायरल हो जाते हैं। टीम इंडिया की जीत के बाद जो रील वो शेयर करते हैं, खासकर वो काफी वायरल होती है। अब ऐसा की कुछ फिर से पंत ने कर दिया है, जहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी ने ऐसी मजेदार रील वीडियो पोस्ट की है जिसे आप एक बार नहीं बार-बार देखना पसंद करेंगे।
कैसा रहा Rishabh Pant का प्रदर्शन?
Rishabh Pant को भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद लंबा ब्रेक मिला था, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की थी। वहीं पहले टी20 मैच में पंत ने तेज अंदाज में 49 रन बनाए थे 33 गेंदों पर, उसके बाद दूसरे टी20 मैच में ये खिलाड़ी 2 रन बनाकर नाबाद लौटा था। तो तीसरे मैच में पंत को आराम दिया गया था और उनकी जगह बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन खेले थे।
Rishabh Pant की रील वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
*टी20 सीरीज जीतने के बाद Rishabh Pant ने गजब रील वीडियो की शेयर।
*रील वीडियो में पंत ने डाली है टीम के खिलाड़ियों की खेलते हुए काफी तस्वीरें।
*वीडियो में इंस्टा ट्रेंड कर रहा डायलॉग लगाया है-पत्थर पर पत्थर मारे तो वाला।
*वहीं कमेंट बॉक्स में फैन्स ने पोस्ट किए हंसने वाले इमोजी, वायरल हुई रील वीडियो।
क्या कमाल की रील वीडियो शेयर की है Rishabh Pant ने
View this post on Instagram
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)
टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू सिंह का इंस्टा पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
वनडे सीरीज में कौन होगा दूसरा विकेटकीपर?
अब श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जहां इस सीरीज का पंत भी हिस्सा हैं और संजू का चयन नहीं हुआ है। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में इस के लिए केएल राहुल मौजूद रहेंगे, जिनकी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है। साथ ही कुछ दिनों पहले राहुल का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ये खिलाड़ी wicket keeping अभ्यास करते हुए नजर आया था। केएल राहुल के अलावा एक बार फिर से श्रेयस अय्यर आपको भारतीय टीम से वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे श्रीलंका के खिलाफ।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

