
AB de Villiers (Image Credit Twitter X)
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है। अपनी पसंदीदा फ्रेंजाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से उन्होंने आईपीएल के 11 सीजन में 158 के स्ट्राइक रेट से कुल 5000 रन बनाए हैं। इस फ्रेंजाइजी में उन्हें कई स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, लेकिन अपने पूरे सफर में वे आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अवसर नहीं हासिल कर पाए।
हाल ही में डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का खिताब जीता, जिसके बाद एक चर्चा के दौरान उन्होंने आईपीएल की अपनी ऑल टाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन बताई, जिसमें उन्होंने कई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का नाम लिया। डिविलियर्स ने ओपनिंग के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मैथ्यू हेडन को चुना।
तीसरे स्थान पर विराट कोहली, चौथे पर सूर्यकुमार यादव और पाँचवे नंबर पर डिविलियर्स ने खुद को नामांकित किया है। ऑलराउंडर के विकल्प के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया और सातवें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी को रखा, जो टीम में कीपर और कप्तान दोनों की भूमिका निभाएंगे।
टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में उन्होंने याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना, जबकि स्पिन अटैक के लिए डेनियल विटोरी और युजवेंद्र चहल का चयन किया।
यह टीम पुराने और नए सुपरस्टार्स दोनों का कॉम्बिनेशन है, जिसने हर स्तर पर नई सोच के साथ पुरानी अप्रोच से इस टीम के बैलेंस को मेंटेन किया है। डब्ल्यूसीएल 2025 के विजेता साउथ अफ्रीका चैंपियंस बन चुकी है, जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ डिविलियर्स ने शानदार शतक लगाया, और पूरे टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। डिविलियर्स ने इस टूर्नामेंट में कुल तीन शतक लगाए।
एबी डिविलियर्स की फेवरेट प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

