
Shaheen Shah Afridi (Pic Source-X)
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को हाल ही में न्यूयॉर्क में कुछ भारतीय फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी।
जहां एक तरफ भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच सुपर ओवर तक गया था जिसमें USA ने जीत दर्ज की थी। हालांकि अब भारत के खिलाफ मैच को पाकिस्तान टीम जरूर जीतना चाहेगी। अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच को हार गया तो उनके लिए सुपर 8 में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले एक X यूज़र ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि शाहीन शाह अफरीदी भारतीय फैंस के साथ बैठे हुए बातचीत कर रहे हैं। उन्हें फैंस के साथ मजाक करते हुए भी देखा गया।
यह रही वीडियो:
Shaheen Afridi with Indian fans in New York 🇵🇰🇮🇳❤️
Our padosis love our Eagle. Lovely to see 🤗 #T20WorldCup pic.twitter.com/ibEU1Zv4Cb
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 8, 2024
पाकिस्तान को अगर भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उनके सभी खिलाड़ियों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। USA के खिलाफ बाबर आजम के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। यही नहीं बाबर आजम को भी उस मैच में परेशान होते हुए देखा गया था। भारत की बात की जाए तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और ऋषभ पंत ने भी आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
भारतीय टीम के गेंदबाज भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। अब देखना यह है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है? यह मुकाबला भारत के समय के अनुसार 9 जून को शाम को 8:00 बजे खेला जाएगा।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

