
Team India (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने तीन मैच में जीत दर्ज की थी जबकि एक कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया था। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम सुपर 8 में काफी अच्छा प्रदर्शन करें और फाइनल में अपनी जगह पक्की करें। यही नहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी भी यही चाह रही होगी कि वो फाइनल को जीतकर इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें। बता दें, भारत ने लगभग 11 साल पहले आईसीसी इवेंट्स की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। टीम इंडिया के आगामी मुकाबलों को लेकर पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग ने अपना पक्ष रखा है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने ESPNक्रिकइंफो के टाइमआउट शो पर कहा कि, ‘भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भले ही टीम के कुछ खिलाड़ी अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं लेकिन सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं और भारत को यहां की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। न्यूयॉर्क की पिच पर काफी उछाल देखने को मिला था।
यही नहीं तेज गेंदबाजों ने वहां पर काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन भारतीय टीम ने उसका सामना बेहतरीन तरीके से किया और सुपर 8 में अपनी जगह बनाई।’
वेस्टइंडीज में भारतीय टीम और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी: स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके से पिछले मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा किया था उसे देखकर मैं बहुत ही खुश हुआ। न्यूयॉर्क में खेले गए मैच का फेज भारत के लिए काफी खतरनाक था लेकिन यह समय अब निकल चुका है और अब टीम को वेस्टइंडीज में मैच खेलना है। उन्हें भले ही न्यूयॉर्क की पिच के बारे में बिल्कुल भी पता ना हो लेकिन वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के बारे में टीम को काफी पता है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि यहां टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और उनके पास कई टैलेंटेड खिलाड़ी है जो यहां अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।’
भारत को अपना पहला सुपर 8 का मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलना है। इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

