
Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच, कप्तानी की एक बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि सिराज को रणजी ट्राॅफी 2025-26 के बचे हुए सीजन के लिए हैदराबाद क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान वनडे टीम में उनकी वापसी के बाद यह नियुक्ति हुई है। हैदराबाद अभी भी एलीट ग्रुप डी में दावेदारी बनाए हुए है, इसलिए चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के अंतिम चरण के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सिराज को सौंपी है। हैदराबाद को रणजी ट्राॅफी के बचे हुए सीजन में कुल दो मैच खेलने हैं, जिसमें मियां भाई उर्फ मोहम्मद सिराज कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इन दो मैचों में से हैदराबाद अपना पहला मैच 22 जनवरी से मुंबई के खिलाफ और 29 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। दोनों ही मैच हैदराबाद टीम, हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। ग्रुप डी में फिलहाल हैदराबाद 13 पाॅइंट्स लिए चौथे स्थान पर है। अगर इन बचे दो मैचों में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो शायद वह क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
हालांकि, सिराज से पहले तिलक वर्मा टीम के कप्तान थे, लेकिन हाल में ही उनकी एक सर्जरी हुई है। तिलक को इस सर्जरी से रिकवर होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा, जिस वजह से हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी तेज गेंदबाज सिराज को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
रणजी ट्राॅफी 2025-26 के बचे हुए सीजन के लिए हैदराबाद टीम
मोहम्मद सिराज (कप्तान), जी राहुल सिंह (उप कप्तान), सीवी मिलिंद, तनय त्यागराजन, के रोहित रायुडू, के हिमातेजा, ए वरुण गौड़, एम अभिरथ रेड्डी, राहुल रादेश (विकेटकीपर), अमन राव पेराला, सीटीएल रक्षण रेड्डी, एन नितिन साई यादव, कनाला नितेश रेड्डी, साई प्रगनय रेड्डी (विकेटकीपर), बी पुन्नैया।
स्टैंडबाय: मिखिल जयसवाल, ए अवनीश राव (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, प्रणव वर्मा, पी नीतीश रेड्डी।
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं

