
Arun Dhumal (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों की खबरों के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 29 सितंबर, रविवार को बेंगलुरू में वार्षिक जनरल मीटिंग होने वाली है। बता दें कि इस मीटिंग में कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।
तो वहीं अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन रूप में निर्विरोध अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) चुने जा सकते हैं। इसके अलावा अभिषेक डालमिया भी अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
बता दें कि बीसीसीआई की इस आगामी मीटिंग में चेयरमैन और बाकी बचे दो पदों के लिए चुनाव हो सकते हैं। तो वहीं रिक्त पड़ी इन जगहों के लिए धूमल और डालमिया ने अपने-अपने पद के लिए नामांकन भर दिया है। साथ ही इन पदों के लिए और किसी भी अधिकारी ने उम्मीदवारी पेश नहीं की है, तो हिसाब से दोनों ही निर्विरोध चुने जा सकते हैं।
तो वहीं चुनाव के बाद धूमल के कम से कम एक और वर्ष तक आईपीएल अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने की संभावना है। उनकी लीडरशिप में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को आने वाले महीनों में खिलाड़ियों को बनाए रखने वाले रिटेंशन नियम और मैच फीस को लेकर जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर वह काम करते हुए नजर आएंगे।
बीसीसीआई के नए सचिव का चुनाव मौजूदा एजेंडे में शामिल नहीं
बता दें कि बीसीसीआई की इस मीटिंग में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में जय शाह की नियुक्ति पर चर्चा देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि हाल में ही जय शाह को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का चेयरमैन बनाए जाने की घोषणा की गई है।
ऐसे में आईसीसी चेयरमैन के रूप में स्वतंत्र काम करने के लिए, शाह को अपनी इस भूमिका से मुक्त होना पड़ेगा। इसके बाद ही वह अपनी इस नई भूमिका में विस्तारपूर्वक काम कर पाएंगे। तो वहीं शाह द्वारा बीसीसीआई में अपना पद छोड़ने के बाद, उनके पद पर दो उम्मीदवारों की नियुक्ति की संभावना है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

